• May 29, 2023
रोहतक के हुआ ब्लास्ट, सैर पर निकले एक व्यक्ति बुरी तरह से हुआ जख्मी
0 Comments

रोहतक न्यूज : रोहतक जिला मुख्यालय के करीब 10 किलो मीटर दूर स्तिथ खरावड़ गाँव में शनिवार की सुबह एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। उस ब्लास्ट का धमाका इतना ज्यादा था कि उस धमाके के संपर्क में आने से एक व्यक्ति पूरी तरह से घायल हो गया।

रोहतक के हुआ ब्लास्ट, सैर पर निकले एक व्यक्ति बुरी तरह से हुआ जख्मी
रोहतक के हुआ ब्लास्ट, सैर पर निकले एक व्यक्ति बुरी तरह से हुआ जख्मी

ब्लास्ट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और उस व्यक्ति को रोहतक के पीजीआई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बड़े ब्लास्ट में एक व्यक्ति हुआ घायल

 

ब्लास्ट की सूचना तुरंत आइएमटी थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूरे घटना स्थल की जांच किया। और पुलिस ने बताया की खरावड़ गाँव के 55 वर्षीय राजकुमार रोज शुबह की ही तरह खेत में टहलने जा रहे थे।

यह भी पढ़े   कुंडली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन मे से एक और किसान की मौत हुई, आंदोलन में कई दिनों से शामिल था

अचानक उन्हे खेत जाते व्यक्त रास्ते में एक थैला पड़ा मिल। थैला रास्ते के बीचों बीच में था। इसलिए उन्होंने सोचा कि मै इस थैले को उठकर रोड के किनारे रख देता हूँ।

उन्होंने जैसे ही थैले को उठाया तुरंत ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि उनके शरीर के कई हिस्से में गहरी चोट लगी है।

ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और राजकुमार को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी एफएसीएल की टीम यह पता नहीं कर पाई है कि ब्लास्ट किस कारण से हुआ था।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *