नई दिल्ली :- रेलवे के नए नियम – अक्सर लोगों को Free फ्री में मिलने वाली चीजें काफी पसंद आती है. आज की इस खबर में हम आपको ट्रेन यात्रियों को मिलने वाली AC Coach facility फैसिलिटी के बारे में जानकारी देंगे. जिसके जरिए वह AC Coach कोच में मिलने वाले कंबल और तकिए को अपने साथ लेकर आ सकते है.
रेलवे के नए नियम
- एसी कोच में मिलने वाले चादर व तकिए को अपने साथ ले जाने की सुविधा केवल New Delhi में दी जा रही है.
- इस समय डिब्रूगढ़ राजधानी, चेन्नई राजधानी और नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली महामना Express में उपयोग के बाद चीजों को घर ले जाने की व्यवस्था सुचारू की गई है.

फ्री मे यात्रियों को मिल रहे है कंबल और तकिये- रेलवे के नए नियम
जैसा जानते है की साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था. जहां पहले लोग जात-पात में छुआछूत को मानते थे, कोराना ने भी सभी को छुआछूत के कटघरे में खड़ा कर दिया. और फिर महामारी से बचने के लिए तरह- तरह के उपाय करने शुरू कर दिए गए. यही वो वजह है की रेलवे की तरफ से भी यात्रियों को कंबल और तकिए देना बंद कर दिया गया. इसके बाद कहा गया कि जिन भी यात्रियों को सफर करना है, वह अपने स्वयं के बिस्तर और तकिए साथ लेकर आए. अगर सवारी की दृष्टि से देखे तो काफी मुसीबत भरी थी, लेकिन लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए रेलवे को यह कदम उठाना पड़ा.
इस सुविधा के लिए रेल मंत्रालय को देना होगा शुल्क – रेलवे के नए नियम
अब फ़िलहाल स्थिति सामान्य होने लगी, तो रेलवे मंत्रालय ने भी सुविधाओं को सुचारू करने के लिए नए- नए नियमों को लागू कर दिया है और अब फिर बिस्तरों को उपलब्ध करवाया जाने लगा
- नए नियमों के अनुसार अब आपको इस सुविधा के लिए रेल मंत्रालय को शुल्क देना होगा.
- रेल मंत्रालय ने यह सुविधा देने के लिए पैसेंजर से 300 रूपये शुल्क के तौर पर तय किए हैं.
- इसके बाद ही वे पैसेंजर को दो कंबल और एक तकिया देते हैं.