नई दिल्ली :- दिल्ली बिजली विभाग की तरफ से बड़ा फरमान जारी किया गया . हाल ही में दिल्ली की तीन निजी बिजली कंपनियों में बीएसईएस यमुना, टाटा पावर और बीएसईएस राजधानी दिल्ली वितरण कंपनी को पावर परचेज एडजस्टमेंट कोस्ट के रूप में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की मंजूरी मिली. यही बढ़ोतरी राजस्थान में 2 से 6 फ़ीसदी होगी. नई दिल्ली में कोयले और सीएनजी गैस के दाम बढ़ने से बिजली के दामों मे भी अब वृद्धि हुई.

DERS द्वारा बढ़ाई गई बिजली की कीमत
इसके चलते DERS राजधानी में अब बिजली की कीमत बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी. यह बढ़ोतरी की मंजूरी DRES पावर परचेज एडजस्टमेंट कोस्ट के रूप में दी अब सभी दरें बदल दी गयी है .
बता दे कि DRES के अनुसार यमुना इलाके में 6 फ़ीसदी, TPDDL इलाकों में 2 फ़ीसदी BSES राजस्थानी में 4 फ़ीसदी बिजली दरों में बढ़ोतरी हुई. नई दिल्ली मे बिजली कि कीमत 10 जून से बढ़ी और यह ऑर्डर 31अगस्त तक ही प्रभावी रहेगा. अब जैसा जानते है कोयले की पहले से कीमत में बढ़ोतरी होने से पावर जनरेशन ने बिजली बढ़ोतरी की मांग की है .