Bank Customer के लिए 2 बड़ी सूचना, 30 जून तक दिया गया समय, इसे अनदेखी करने पर हो सकता है बड़ा घाटा

क्या आप अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं लिंक किया है तो जल्द से जल्द करवा लें। वरना लग सकता है Rs.1000 का जुर्माना। इस तरह से आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।

Bank Customer के लिए 2 बड़ी सूचना, 30 जून तक दिया गया समय, इसे अनदेखी करने पर हो सकता है बड़ा घाटा
SBI

जैसे कि आपको यह पता होगा कि अब आधार कार्ड को सभी डॉक्युमेंट्स से लिंक करना बहुत ही आसान हो गया है। बैंक ने अपने यूजर को काफी बार notice भेज चुका है कि अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लें। लेकिन अभी भी बहुत से लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किये है।

यह भी पढ़े   हरियाणा राज्य में 1800 करोड़ रुपये के 2 हाईवे बनाने वाले वाले है, अब सफर बनेगा और आसान

बैंक ने अपने सभी धारकों को दिया चेतावनी

बैंक ने अपने उन सभी खाता धारकों को दी चेतावनी जिन्होंने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने बैंक धारकों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का समय 30 जून तक दिया है। अगर जो धारक लिंक नहीं करते है उन्हे इनकम टैक्स कानून के हिसाब से आपको 1000 रुपए देना पड़ेगा जुर्माना। आप अनलाइन पान कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।

दूसरी बड़ी खबर

SBI, HDFC, ICICI बैंक ने बंद किया अपना सीनियर सिटीजन स्पेशल FD ऑफर। बैंक ने धारकों को बताया कि 30 जून के बाद अब वे इन बैंकों में स्पेशल ऑफर Fixed Deposit करने का फीचर्स नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े   दिल्ली नेपाल बस सेवा चालू. 3 जगह होगा मात्र रुकेगी बस, किराया 2000 से 3000 रुपए मात्र, जाने पूरी खबर

इन SBI, HDFC, ICICI बैंक ने जून 2020 में इस फीचर को लागू किया था। यह मार्च 2021 में बंद होने वाला था। लेकिन इसकी मियाद बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है।

2 thoughts on “Bank Customer के लिए 2 बड़ी सूचना, 30 जून तक दिया गया समय, इसे अनदेखी करने पर हो सकता है बड़ा घाटा

  1. Dear, sir medam, there is some problem for miny locked🔐 down so gavrment say stay home🏠 who can possible to us in this pandemic time so please accept this request,

  2. Gav grib k log nhi jante ye sab esliye bank ko hi ye kam kr dena chahiye kiuki gav k logo ko hi esse nuksan hai our jab bank me oll redi unka aadhar our pen hai to bank walo ko kya paresani hai ya fir unka 1000ps katna hi jaruri hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *