Diwali 2021 : हरियाणा के इन 14 जिलों में पटाखों को बेचने और जलाने पर लगा बैन, अनलाइन भी पटाखे नहीं खरीद सकते है

दिवाली आने वाली है। दिवाली आने से पहले हरियाणा सरकार ने एक अधिसूचना जारी किया है। उस सूचना में सरकार ने हरियाणा के 14 जिलों में पटाखों पर बैन कर दिया है। उन 14 जिलों के नाम कुछ इस प्रकार से है – चरखी दादरी, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, नूह, महेंद्रगढ़, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत ए जिले उन लिस्ट में शामिल है।

Diwali 2021  हरियाणा के इन 14 जिलों में पटाखों को बेचने और जलाने पर लगा बैन, अनलाइन भी पटाखे नहीं खरीद सकते है
Diwali 2021 हरियाणा के इन 14 जिलों में पटाखों को बेचने और जलाने पर लगा बैन

हरियाणा के इन 14 जिलों में दिवाली पर पटाखों को बेचने और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। इन जिलों पर अब कोई भी दुकानदार पटाखों को बेच नहीं सकता है। और नहीं कोई खरीद सकता है।

यह भी पढ़े   रेवाड़ी नायब तहसीलदार मुझे विभाग के लोग मेंटली टॉर्चर कर रहे है, मैं राष्ट्रपति के इच्छामृत्यु के लिए पत्र लिखूँगा

और सरकार ने सूचना में यह भी लिखा है कि इन जिलों से कोई भी व्यक्ति अनलाइन भी पटाखों को खरीद नहीं सकता है।

और साथ में यह भी कहा है कि जिन जिलों में हवा की गुणवत्ता माध्यम या उससे कम है तो उन जिलों में लोग ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल कर सकते है। केवल ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दी गई है।

और सरकार ने कुछ मत्वपूर्ण त्योहार पर पटाखों को जलाने की अनुमित दी है।

– दिवाली को रात के 8 बजे से लेकर 10 बजे पर पटाके को जला सकते है।
– छठ पूजा के दिन सुबह 6 बजे से लेकर सुबह के ही 8 बजे तक
– क्रिस्टमस और नए साल के दिन रात को 11:55 से रात के 12:30 तक जला सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *