• March 30, 2023
bal bhawn job
0 Comments

फरीदाबाद। Bal Bhawan Recruitment: बाल भवन फरीदाबाद, जिला बाल सुरक्षा फरीदाबाद ने कुक, हेल्पर, हाउस कीपर, हाउस फादर, हाउस मदर, पैरामेडिकल स्टाफ, अकाउंटेंट और कई अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां डीसी रेट पर की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक है तथा योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वह ऑफलाइन माध्यम से डाक द्वारा अपने आवेदन भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है की पोस्ट को अंत तक पढ़े.

bal bhawn job

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important date)

  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 17 अगस्त 2021
  • आवेदन पहुंचाने की अंतिम तारीख – 3 सितंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक
यह भी पढ़े   जानिए कब मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं क़िस्त और कब तक किसान कर सकते है इसके लिए आवेदन

फॉर्म भेजने का पता ( Address to send application form)

Bus stand, near KL Mehta Road, New Industrial Town, Faridabad Haryana ( 121001)

आवेदन शुल्क ( Application fee)

किसी भी वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देय होगा.

कुल पद ( Total post)

कुल 20 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आयु सीमा ( Age limits)

हाउसकीपर,कुक, हेल्पर, अकाउंटेंट, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच, हाउस मदर, हाउस फादर, ऑफिस इंचार्ज तथा प्रोबेशन ऑफीसर के लिए आयु सीमा 30 वर्ष से 42 वर्ष के बीच जबकि काउंसलर के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच तय की गई है.

यह भी पढ़े   प्राइवेट बस ड्राइवर अब बिना बस स्टैंड रस्ते में से नहीं बैठा पाएंगे सवारी , हरियाणा रोडवेज को होगा करोड़ो का फायदा

कार्य स्थल (Job location)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को फरीदाबाद हरियाणा में काम करना होगा.

चयन प्रक्रिया ( Selection process)

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता( Qualification details)

  • कुक
  • दसवीं पास तथा 1 साल का कुकिंग एक्सपीरियंस
  • हाउसकीपर और हेल्पर
  • उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
  • अकाउंटेंट
  • उम्मीदवार 55% अंको सहित बीकॉम पास होने चाहिए.
  • पैरामेडिकल स्टाफ
  • उम्मीदवार के पास फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए.
  • हाउस मदर/ हाउस फादर
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • ऑफिस इंचार्ज
  • उम्मीदवार के पास सोशल वर्क डिग्री होनी चाहिए.
  • कॉउंसलर 
  • उम्मीदवार के पास 55% अंकों सहित सोशल वर्क पोस्ट स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
यह भी पढ़े   BSF ( सीमा सुरक्षा बल ) में निकली एसआई और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Application Form:- Click Here

Download Notification:- Click Here

Official Website:- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *