आयुष सोसायटी अंबाला में निकली कांट्रैक्ट आधार पर भर्ती, 30000 मिलेगा वेतन, नही होगी लिखित परीक्षा

अंबाला। जिला आयुष सोसायटी अंबाला ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अंबाला जिले में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है तथा योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां 31 मार्च 2022 तक कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. डिस्ट्रिक्ट आयुष सोसायटी के डिस्ट्रिक्ट आयूष ऑफिसर – सेक्रेटरी मेंबर ने यह जानकारी दी है कि Advt. No. NAM/AMB/2021/23847 के द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर के पद पर भर्ती होगी .

पद का विवरण

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर

पदों की संख्या-1

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास आयुष संबंधित डिग्री होनी चाहिए या हेल्थकेयर मैनेजमेंट में MBA / स्वास्थ्य में मास्टर्स/ प्रशासनिक अस्पताल/ हेल्थ केयर मैनेजमेंट में AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा 2 साल का स्नातकोत्तर और साथ में पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में 3 साल का अनुभव होना चाहिए/MS office, MS word, MS power ka कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने पहले स्वास्थ्य क्षेत्र में काम किया है उन उमीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा की तिथि

उम्मीदवारों का इंटरव्यू या लिखित परीक्षा 9 अगस्त 2021को होगी.

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा का समय

उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू सुबह 11:00 बजे होगा.

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा का स्थान

उम्मीदवारों का इंटरव्यू या लिखित परीक्षा NIC ऑफिस अंबाला में लिया जाएगा.

यह भी पढ़े   बंपर नौकरियों में बेंगलुरू फिर बना चैंपियन, जानिए दिल्ली-मुंबई रहे किस पायदान पर

 

Ayush Society Ambala

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 30000/ रुपए मासिक वेतनमान दिया जाएगा.

एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि

उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन फॉर्म 5 अगस्त 2021 को 5:00 बजे तक जमा करवा सकते है.

एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने का पता

डिस्ट्रिक्ट आयुर्वेदिक ऑफिस, पुराना सिविल अस्पताल, अंबाला सिटी के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट से या स्वयं जाकर पहुंचा दें.

Notification :- Click Here

Application Form :- Click Here

Official Website :-www.ambala.gov.in

अन्य सामान्य जानकारी

उम्मीदवारों से निवेदन है कि पदों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ambala.gov.in पर देखें . और अपना अप्लीकेशन फॉर्म भी वेबसाइट से डाउनलोड कर ले.

अगर उम्मीदवार का कोई भी प्रश्न है तो वे ऑफिस के फोन नंबर.0171-2976525 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

एक एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ एक पद के लिए ही स्वीकार होगा . अगर एप्लीकेशन फॉर्म बिना पद का नाम लिखें जमा करवाया गया तो वह रद्द हो जाएगा.

उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह सुबह 11:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं. इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव किया गया तो इसकी जानकारी www.ambala.gov.in पर डाल दी जाएगी इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

यह भी पढ़े   SBI के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 714 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा डिस्टेंस माध्यम या रेगुलर माध्यम जिस भी प्रकार की है उनका संस्थान डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल और DEC, UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त होने चाहिए.

इंटरव्यू के लिए आते समय अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज साथ लाएं.

उम्मीदवार अपनी पूरी जानकारी जैसे कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, अपने क्षेत्र का पिन कोड सही दें और दो पासपोर्ट साइज फोटो,( फोटो के पीछे उम्मीदवार का नाम और पता लिखा होना चाहिए ), शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपियां एप्लीकेशन फार्म के साथ जुड़ी होनी चाहिए.

अनुभव प्रमाण पत्र या वेतन दिखाने वाले बैंक स्टेटमेंट या कार्यकारी अनुभव के लिए नियोकता द्वारा दी जाने वाली सैलरी स्लिप जो फॉर्म में बताई गई फार्म के साथ अवश्य जुड़ी होनी चाहिए.

डिस्ट्रिक्ट हाई सोसाइटी के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी एप्लीकेशन फॉर्म को कोई गलती पाने पर रद्द कर सकता है या फिर बिना कोई जानकारी दिए इंटरव्यू या लिखित परीक्षा का समय बदल सकता है, इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई क्लेम नहीं दिया जाएगा.

अगर किसी उम्मीदवार की फॉर्म में दी गई जानकारी भर्ती के किसी भी चरण या भर्ती के बाद गलत पाई गई तो उम्मीदवार का कॉन्ट्रैक्ट बिना कोई नोटिस दिए खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े   CISF में 12वीं पास के लिए बंफर भर्ती जानिए कब और कैसे कर सकते है आवेदन

पदों की संख्या आयुष सोसायटी बढ़ा या घटा सकती हैं.

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के लिए आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का टीए या डीए नहीं दिया जाएगा. ना ही किसी उम्मीदवार को व्यक्तिगत सूचना दी जाएगी. परीक्षा, इंटरव्यू से संबंधित सारी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी.

उम्मीदवार का एप्लीकेशन फॉर्म डाक द्वारा लेट पहुंचने पर आयुष सोसायटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

यह पद स्थानांतरित नहीं होगा तथा चयनित उम्मीदवार को वही स्थान जहां नियुक्ति की गई है के हेड क्वार्टर को संभालना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *