OMG! ATM से निकले चूरन वाले नोट, जानें किस शहर में मच गया हड़कंप?

ATM से निकले चूरन वाले नोट, उत्तर प्रदेश के अमेठी में जब एक युवक तब परेशान हुआ जब  ATM से 5 हजार रुपये निकाले तो उसमें से एक 200 रुपये का नोट नकली आया. और उस नॉट पर लिखा था ‘Full of Fun’.

ATM से निकले 'चूरन वाले नोट', जानें किस शहर में मच गया हड़कंप
ATM से निकले चूरन वाले नोट, जानें किस शहर में मच गया हड़कंप?

ATM से निकले चूरन वाले नोट

  • इसके बाद युवक ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. और इसके बाद मोके पे दो सिपाही पहुंचे जांच की और चले गए.
  • पीड़ित ने किसी तरह की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई.
  • एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और एटीएम पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
  • इससे गुस्साए लोग बैंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़े   ट्रेन के डिब्बे पर X और LV क्यों लिखे होते है ,भारतीय रेलवे ने बताई खास वजह

आपको बता दे की यह घटना अमेठी के मुंशीगंज रोड के सब्जी मंडी के पास लगे एक बैंक के एटीएम की है.

सोमवार युवक पैसे निकालने गया तो असली की जगह नकली 200 रुपये का नोट निकल आया. जिसके बाद देखते ही देखते भीड़ जुट गई.

जाने पूरी घटना :-

  • आपको बता दे की जिस समय यह घटना हुई एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था.
  • एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.
  • पीड़ित युवक का नाम किशन विश्वकर्मा है पीड़ित का कहना है कि उसने इंडिया 1 एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले.
  • लेकिन उसमें से एक 2 सौ रुपये का नकली नोट निकला.
  • इस पर पुलिस अधीक्षक इलामारण का कहना है कि नकली नोट निकलने की जानकारी उनके संज्ञान में आई है.
  • लेकिन यह मामला बैंक से जुड़ा है, इसलिए बैंक ही एक्शन लेगा. पुलिस के पास कोई तहरीर आती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी

Table of Contents

यह भी पढ़े   आजादी के कुछ सालो बाद भी पाकिस्तान में चलते थे RBI के द्वारा जारी किये गए नोट :जानिये ये रोचक किस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *