क्या Private Driver नहीं चला पा रहें है ठीक से मेट्रो , जानिए क्यों हो रही है बार – बार ट्रैक से उतरने की घटना

मेट्रो भी अब हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है , इसके द्वारा हम अपने गंतव्य स्थान को पहुँचते है। लेकिन पिछले कुछ समय से मेट्रो को लेकर अलग – अलग तरह की खबरें सामनें आ रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने बदली डिपों से चलने वाली मेट्रो पटरी से उतर गयी थी। इसके बाद अब जल्द ही येल्लो लाइन से चलने वाली गाड़ी भी घिटोरनी स्टेशन के पास ट्रैक से भटककर मेट्रो के दूसरे ट्रैक की तरफ जाने की घटना हुई। इसकी वजह से 4 घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही।

hiu9 1552456942

बादली घटना के बाद से तुरंत आपरेटर को बर्खसात कर दिया गया था। इसके साथ ही डीएम आरसी ने इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है। साथ ही डीएमआरसी ने विभागीय जांच शुरू कर घटना के लिए जिम्मेदार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। इन दोनों घटनाओं से अब निजी एजेंसी के चालकों की दक्षता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़े   अगर बैंक खाते में जीरो रूपये भी हो जाये, फिर भी बैंक से निकाल सकते है 10 हजार रूपये तक ,जानिए बैंक के इस नियम को

पटरी से उतरी मेट्रो ट्रेन, सिग्नल से ले गया आगे

डीएमआरसी के मुताबिक 30 अगस्त को सुबह 7 बजे जब बादली की मेट्रो निकल रही थी , इसी दुआरण यह घटना हुए। क्योंकि मेट्रो को आटोमैटिक ट्रेन आपरेशन (एटीओ) कंट्रोल सिस्टम जहाँ पहुंचना था वहां का सिग्नल नहीं दिया गया था जिसकी वजह से बार – बार एक बड़ी घटना होने से बच गयी। अगस्त 2009 में ब्लू लाइन पर द्वारका स्टेशन पर मेट्रो के पटरी से उतरने की घटना हुई थी। इसके बाद मेट्रो के पटरी से उतरने की कोई घटना सामने नहीं आई थी। जिसके बाद भी लोगों में काफी हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़े   ग्रेजुएशन में करें इस विषय की पढ़ाई, सैलरी में हर साल मिलेंगे लाखों रुपये

delhi metro 1656034517

अगर इस पूरी घटना की बात करें तो , निजी आपरेटर को दी थी, ताकि परिचालन पर होने वाले खर्च को कम किया जा सके। डीएमआरसी द्वारा आकर्षक वेतनमान पर मेट्रो चालक नियुक्त किए गए थे, जबकि निजी एजेंसी बहुत कम वेतन दे रही है। इससे उनकी दक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। जिससे अब उनपर सवाल उठना लाजमी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *