अफगानिस्तान में चल रहे UNSC emergency बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिओ गुटेरेस ने कहा कि अगर हमे अफगानिस्तान को आतंकी संगठनों से सुरक्षित करना है तो हमे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होना पड़ेगा।

हमे डर है कि कही अफगानिस्तान आतंकिओ के लिए सुरक्षित स्थान न बन जाए। एंटोनिओ गुटेरेस ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी है।
पिछले 10 दिनों में एंटोनिओ गुटेरेस ने 2 बैठक कर चुके है।
तालिबान से थोड़ा संयम बरतने को कहा है
एंटोनिओ गुटेरेस बोले कि मै सभी पक्षों पर ध्यान दे रहा हूँ। और तालिबान के सभी लोगों से आग्रह करता हूँ थोड़ा संयम रखें। हम आपकी जिंदगी की रक्षा जरूर करेंगे।
तालिबान के सैकड़ों लोग अपने घर को छोड़कर जा रहा है। इस पर भी भी एंटोनिओ गुटेरेस ने कहा है कि थोड़ा और संघर्ष कर लीजिये।
और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अफ़गान के लोगों से कहा है कि आप लोग कठनाइयों और युद्ध को अच्छी तरह से जानते है। इतना जल्दी क्यों घबरा रहे है। हमे अफगानिस्तान देश को नहीं छोड़ना चाहिए।