• June 8, 2023
amuj amrta 6919472 m
0 Comments

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी के हमशक्ल छाए रहते हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर सलमान खान (Salman Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) तक कई सेलेब्स के डुप्लीकेट वायरल हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वह है ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का. जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐश्वर्या राय की एक हमशक्ल के वीडियोज छाए हुए हैं. खास बात तो ये है कि दोनों के बीच इतनी समानता है कि कोई भी पहली नजर में धोखा खा जाए.

Aamna Imran Aishwarya

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन की कोई डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर छाई हो. इससे पहले भी कई लड़कियों को ऐश्वर्या की हमशक्ल बताया जा चुका है. लेकिन, आशिता राठौर को देखने के बाद तो कोई भी पहली नजर में उनमें और ऐश्वर्या में फर्क ना कर पाए. आशिता को देखने के बाद यूजर उन्हें यंग ऐश्वर्या राय बता रहे हैं.

यह भी पढ़े   इस 14 वर्ष के लड़के के हाथ में मोबाइल आते ही सारा डाटा खत्म हो जाता है, जाने पूरी खबर

ais 1591440320

आशिता की आंखें, बाल, सब ऐश्वर्या से मिलते हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा में हैं. उनकी तस्वीरें, वीडियो यूजर्स के बीच इतनी पसंद की जा रही हैं, कि हर कोई उनके वीडियोज हर तरफ वायरल हो रहे हैं. वह भी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. वीडियोज पर कॉमेंट करते हुए यूजर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.ऐश्वर्या राय से मिलते-जुलते लुक्स के चलते दिन पर दिन आशिता के फॉलोर्अस बढ़ते जा रहे हैं. अब तक इंस्टाग्राम पर उनके 255K फॉलोअर हो चुके हैं, जो उनकी वीडियोज पर नजर बनाए रहते हैं. आशिता भी अक्सर अपने लुक्स के साथ फैंस को कन्फ्यूज करती रहती हैं. ऐश्वर्या की हमशक्ल बनकर वह हर तरफ वाहवाही लूटती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *