
5 सालों से रिक्शा चला रहे एक विकलांग आदमी को आनंद महिंद्रा में जॉब का ऑफर दिया
आए-दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता है। ऐसा ही एक विडिओ को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैन्डल पर शेयर किया है। उस विडिओ में एक विकलांग आदमी दिल्ली में करीब 5 सालों से मोडीफाइड रिक्शा चला रहा था।
आपको बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते है। और वे लोगों के छुपे हुए टैलेंट को काफी बार बाहर ला चुके है। और आनंद महिंद्रा लोगों को काफी मोटिवेट करते रहते है।
आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर
आनंद महिंद्रा ने एक विडिओ शेयर करते हुए कहा कि “मै ये जो विडिओ शेयर कर रहा हूँ मुझे पता नहीं कि यह विडिओ कितना पुराना है। लेकिन मै इस सज्जन आदमी की मेहनत को देखकर काफी हैरान हूँ। यह व्यक्ति विकलांग होते हुए भी इतनी मेहनत कर रहा है।” और आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा लजिसटिक्स को टैग करते हुए कहा कि “राम क्या हम इस व्यक्ति को लास्ट माइन के लिए बिजनेस असोशीएट बना सकते है?”
जिसके बाद यह विडिओ वायरल हो गया। अभी तक इस विडिओ को कई लाख लोग देख चुके है। इस विडिओ को अभी तक 40 हजार से ज्यादा बार retweet किया जा चुका है।
यह आदमी विकलांग होने के बावजूद मेहनत करके अपने पूरे परिवार का खर्चा पीछे 5 सालों से उठाया रहा है।