यह घटना रेवाड़ी जिले के खरखड़ी गाँव की है। जहाँ पर एक 27 वर्षीय आर्मी के जवान की तालाब में डूबने की वजह से मौत हो गई। सही समय पर मदद न मिलने की वजह से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नाराज होकर रोड पर जाम लगा दिया।

प्रदीप आर्मी के एक कमांडो थे। उसकी अभी ड्यूटी जम्मू & कश्मीर में लगी थी। वह छुट्टी पर अपने गाँव खरखड़ी आए हुए थे। शनिवार के दिन वह गाँव के तलाब में अपनी साथियों के साथ नहाने गए हुए थे।
तालाब थोड़ा गहरा था। इसलिए वह उस तालाब में डूबने लगे। उनके साथियों ने उन्हे बचाने बहुत कोशिश की। लेकिन वे अपने प्रयास में असफल रहे। उनके दोस्तों ने इस बात की जानकारी गाँव वालों को दिया।
गाँव वालों ने जिला प्रसासन से मदद मांगी। लेकिन जिला प्रसासन ने तुरंत कोई मदद नहीं भेजी। जिला प्रसासन ने बहुत देर बाद मदद भेजी। करीब 4 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद उस जवान को तलाब से बाहर निकाल गया।
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक जवान की मौत हो चुकी थी। गाँव वालों ने प्रसासन की तरफ से देर से मदद मिलने के बाद रेवाड़ी-भालावास रोड को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रदीप का अभीत 5 महिने का एक बेटा भी था।