एक आर्मी का जवान तालाब में डूबा सही समय पर मदद न मिलने पर हुई मौत

यह घटना रेवाड़ी जिले के खरखड़ी गाँव की है। जहाँ पर एक 27 वर्षीय आर्मी के जवान की तालाब में डूबने की वजह से मौत हो गई। सही समय पर मदद न मिलने की वजह से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नाराज होकर रोड पर जाम लगा दिया।

एक आर्मी का जवान तालाब में डूबा सही समय पर मदद न मिलने पर हुई मौत
एक आर्मी का जवान तालाब में डूबा सही समय पर मदद न मिलने पर हुई मौत

प्रदीप आर्मी के एक कमांडो थे। उसकी अभी ड्यूटी जम्मू & कश्मीर में लगी थी। वह छुट्टी पर अपने गाँव खरखड़ी आए हुए थे। शनिवार के दिन वह गाँव के तलाब में अपनी साथियों के साथ नहाने गए हुए थे।

तालाब थोड़ा गहरा था। इसलिए वह उस तालाब में डूबने लगे। उनके साथियों ने उन्हे बचाने बहुत कोशिश की। लेकिन वे अपने प्रयास में असफल रहे। उनके दोस्तों ने इस बात की जानकारी गाँव वालों को दिया।

यह भी पढ़े   एक संदिग्ध परिस्थिति में बुखार से महिला की मौत, कुछ दिन पहले लगवाया था कोरोना की वैक्सीन

गाँव वालों ने जिला प्रसासन से मदद मांगी। लेकिन जिला प्रसासन ने तुरंत कोई मदद नहीं भेजी। जिला प्रसासन ने बहुत देर बाद मदद भेजी। करीब 4 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद उस जवान को तलाब से बाहर निकाल गया।

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक जवान की मौत हो चुकी थी। गाँव वालों ने प्रसासन की तरफ से देर से मदद मिलने के बाद रेवाड़ी-भालावास रोड को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रदीप का अभीत 5 महिने का एक बेटा भी था।

Table of Contents

यह भी पढ़े   ट्रेन के सामने कूड़ा दंपति, साथ मे बचाने गए बेटा भी ट्रेन के चपेट मे आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *