• March 29, 2023
amir-khan-divorced-his-second-wife-kiran-rao
0 Comments

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमीर खान को भला कौन नहीं जनता होगा। अमीर खान मिस्टर पर्फेक्शन के नाम से जाने जाते है। अभी अमीर खान ने अपने सभी फैन को जोरदार झटका दिया है। अमीर खान में अभी सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि वो अपने दूसरे पत्नी किरण राव को भी तलाक दिया।

उन्होंने एक जॉइन्ट लेटर की मदद से अपनी तलाक के बारें में जानकारी अपने फैन लोगों को दी है। उस जॉइन्ट स्टैटमेंट के मिलते ही पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

अमीर खान और उनकी पत्नी किरण राव का हुआ तलाक

अमीर खान के जब अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के तलाक की खबर बताई तो पूरे सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएँ हों रही है। उन्होंने अपने तलाक की खबर को एक जॉइन्ट स्टैटमेंट के जरिए बताते हुए कहा कि हम दोनों के रास्ते अब अलग-अलग हो रहे है।

यह भी पढ़े   एक कबाड़ीवाले ने 6 हेलिकॉप्टर खरीदकर सबको चौका दिया, इन 6 हेलिकॉप्टर का दाम इतना लाख रुपये है

इसलिए हम दोनों लोगों ने यह फैसला किया है अब हम अपनी जिंदगी को अलग-अलग होकर जियें न कि एक पति-पत्नी की तरह।

अमीर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने उस जॉइन स्टैटमेंट में बताया कि हमने जो 15 साल अपनी जिंदगी को एक साथ मिलकर बताया है वो हम कभी भी नहीं भूलेंगे। और उन्होंने उस स्टैटमेंट उन दोनों लोगों ने अपने 15 साल का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

साथ मिलकर अपने बेटे की करेंगे परवरिश

और उन्होंने उस स्टैटमेंट अपने बेटे आजाद का भी जिक्र किया है। उन्होंने ने अपने बेटे आजाद के बारें में कहा कि हम अपने बेटे की देख-भाल साथ मिलकर करेंगे। और एक अच्छे माँ – बाप बनेंगे।

यह भी पढ़े   पाकिस्तान में हो सकता है पानी की किल्लत, विशेषज्ञों ने किया अलर्ट

और ये पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में एक साथ मिलकर काम करेंगे।

और इन्होंने लास्ट में एक दूसरे के भावनाओ और फीलिंग को समझने के लिए धन्यवाद भी किया।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *