• March 30, 2023
दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing
0 Comments

दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing. 1900 फिट के उचाई पर विमान में टकरायी चिड़िया

Akasa airline flight bird hit takes emergency landing at delhi: अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना बृहस्पतिवार को उड़ान भर चुका आकासा एयर का विमान आसमान में एक पक्षी से टकरा गया। इससे विमान के अगले हिस्से जिसे रेडोम कहा जाता है मामूली नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पायलट ने विमान को उड़ाना जारी रखा और नई दिल्ली स्थित आइजीआइ एयरपोर्ट पर दिन में करीब 11 बजे अनुसार इमरजेंसी लैंडिंग की।

दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing
दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing

विमान के सभी यात्री सुरक्षित- दिल्ली

  • विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
  • डीजीसीए के मुताबिक, आकासा एयर के उड़ान संख्या क्यूपी 1333 के साथ यह घटना हुई।
  • इस विमान ने अहमदाबाद से सुबह करीब नौ बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पक्षी से यह टकराया।
  • उस समय विमान करीब 1900 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था।
  • इस उड़ान में बोईंग कंपनी के 737-8 (मैक्स) का इस्तेमाल किया जा रहा था
  • घटना के बाद फिलहाल इस विमान को एयरक्राफ्ट आन ग्राउंड घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े   Miss Universe 2021 : भारत की हरनाज ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, जाने Miss Universe को क्या-क्या मिलता है

अकासा एयरलाइन – ख़राब हुआ विमान का अगला हिस्सा

  • रेडोम के अलावा विमान के किस हिस्से को क्या नुकसान पहुंचा है, इसकी जांच की जा रही है।
  • आकासा एयर के विमान की पक्षी से टकराने की यह दूसरी घटना है।

आपको बता दे की इससे पहले इसी महीने 15 अक्टूबर 2022 को बेंगलुरु जा रहे विमान के केबिन में जलने की बदबू आने लगी थी और विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आया था। बाद में पता चला कि पक्षी के टकराने के कारण यह बदबू आ रही थी। जिसके बाद दोबारा विमान ने उड़ान भरी.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *