• March 29, 2023
News Hut Live
0 Comments

इस कोरोना महामारी में सभी लोग आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद कर रहे है। बॉलीवुड एक्टर से लेकर बड़े बड़े बिसनेस मैन भी आगे आकर जनता की मदद कर रहे है। ऐसे में भला टेलीकॉम कॉम्पनीया क्यों पीछे रहें?

ऐसे jio, VI, BSNL जैसी टेलीकॉम कॉम्पनिया अपने यूजर्स के लिए काफी रिहायती प्लान जारी किया है। ऐसे में एयरटेल कंपनी क्यों पीछे रहें। एयरटेल कंपनी ने अभी जल्दी ही दो नए ऑफर लॉन्च करके सब टेलीकॉम कॉम्पनियों की बोलती बंद कर दी है।

News Hut Live

भारती एयरटेल कंपनी ने अपने 34 करोड़ यूजर्स को अपने इस ऑफर से काफी राहत दी है इस कोरोना काल में।

यह भी पढ़े   अगर आपके Facebook, Instagram और WhatsApp में है यह फीचर्स तो चुकानें होंगे पैसे ? जानिए सोशल मीडिया को लेकर बना प्लान

चलिए विस्तार से जानते है एयरटेल के नए ऑफर के बारें में।

RS.49 वाला प्लान :- RS.49 प्लान के अंतर्गत हमे 28 दिन की इनकमिंग और आउटगोइंग काल्स, RS.38 का talktime और साथ मे ही इसके 100 MB data भी मिलता है। लेकिन एयरटेल के नए ऑफर के तहत RS.49 के प्लान को सभी यूजर्स को फ्री में दिया जाएगा।

जो यूजर्स पैसे के अभाव में अपने सिम मे रिचार्ज नहीं करवा पा रहे है, उनके लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

एयरटेल कंपनी के अनुसार इस ऑफर में उन्हे 270 करोड़ रुपए कि लागत लगेगी। पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए सभी चीजों को सहने के लिए तैयार है।

RS.79 वाला प्लान :- सबसे पहले जान लेते है कि आपको RS.79 में क्या-क्या मिलता है। इस प्लान के तहत आपको Rs.38 का talktime, 200 mb data, 60 पैसे प्रति मिनट लोकल/STD, और इंटरनेट डाटा समाप्त होने के बाद प्रति MB का 50 पैसे चार्ज लगेगा।

यह भी पढ़े   सावधान! Whatsapp पर एक गलती और अकाउंट खाली

लेकिन एयरटेल ने इस कोविद बीमारी मे यूजर्स को कॉल के जरिए अपने फेमली से जुड़े रहने के लिए, RS.79 प्लान के सभी offers को डबल दे रही है। मतलब कि अब आप RS.79 में डबल डाटा मिल रहा है।

Airtel free recharge, Airtel New Offer, Airtel News, Airtel Plans

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *