भारतीय वायुसेना में निकली MTS ,मैस स्टाफ और कुक के पदों पर सीधी भर्ती, आप यहाँ से देखे पूरी जानकारी

भारतीय वायुसेना सिरसा में निकली MTS ,मैस स्टाफ और कुक के पदों पर सीधी भर्ती, आप यहाँ से देखे पूरी जानकारी

बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनेहरा अवसर है. भारतीय वायुसेना ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, मैस स्टाफ और कुक के लिए अधिसूचना की जारी इछुक उमीदवार करे आवेदन. आवेदन महिला और पुरुष दोनों वर्ग कर सकते हैं. आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन माध्यम तय किया गया है.

मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं किसी भी विषय से पास होने चाहिए.

वेतनमान तय – उम्मीदवारों को 18000-56900 / रूपये वेतनमान दिया जाएगा.

मैस स्टॉफ की भर्ती के लिए

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं किसी भी विषय से पास होने चाहिए.

वेतनमान तय- इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतनमान 18000-56900 रूपये वेतनमान तय किया गया है.

Airforce
Airforce

कुक( साधारण ग्रेड ) की भर्ती के लिए

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं किसी भी विषय में पास होने चाहिए तथा कटरिंग का डिप्लोमा या कोई प्रमाण पत्र और एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

यह भी पढ़े   फुल टाइम जॉब के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? काम आएंगे ये सीक्रेट टिप्स

वेतन मान कुक की भर्ती के लिए

वेतनमान तय- उमीदवारों को 19900-56900 वेतनमान रुपए तय किया गया है.

आयु सीमा निर्धारित

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी निर्धारित की गई है. आयु की गणना 03 मई 2021 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार कुछ छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन पत्र

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त कर सकता है या फिर यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है

https://bit.ly/3u4FujD

आवेदन शुल्क

उपरोक्त पदों के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है अर्थात यह निशुल्क भर्ती होगी.

आवेदन भेजने का पता

भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भेजने की आखिर तारीख 16 जून 2021 तक या उससे पहले भेजना है

भेजने का पता : Air officer commanding, Air Force, station Sirsa Distt Sirsa ,Haryana PIN -125055

सभी आवश्यक दस्तावेजों कि स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिया साथ में डाक के माध्यम से भेजनी है।

यह भी पढ़े   DRDO Recruitment 2022: DRDO ने निकालीं 1900 नौकरियां, 23 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

मूल प्रमाण पत्रों ( ओरिजनल नही भेजनी) को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए. इसके अलावा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे

शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र दस्तावेज सेल्फ अतेस्तिड
दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो भेजे
जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र सेल्फ अतेस्तिड
दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि सेल्फ अतेस्तिड
यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि सेल्फ अतेस्तिड
यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि सेल्फ अतेस्तिड
एक स्वयं डाक पता लिखा और ₹10 की टिकट लगा लिफाफा भी भेजे.

अन्य सामान्य निर्देश

आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ ( किस पोस्ट के लिए आवेदन है) और कैटेगरी अवश्य लिखें।
आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट भरे और सभी कॉलम को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे।
आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग और ओवर राइटिंग बिलकुल भी ना करें.
यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के आवेदन के लिए इच्छुक है तो अलग-अलग पदों के लिए अलग आवेदन का प्रयोग करना जरूरी है। एक आवेदन में एक ही पोस्ट के लिए अप्लाई कर।
आवेदन के सभी कोलम उचित प्रकार से भरे जाएं तथा जो कॉलम उम्मीदवार से संबंधित नहीं है उसमें लागू नहीं N.A भरना है।
सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग में आवेदन करें और सामान्य वर्ग में आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के आवेदको को कोई अन्य लाभ व छुट नही मिलेगा।
यूनिट के नाम – Western air command unit लिखें.
ऊपर दी गई जानकारी आवेदक के लिए सूचना के लिए दी गयी है. किसी भी प्रकार की त्रुटि मिस्टेक के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी और कृपया करके फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी पढ़ ले.

airforce vacancy, Haryana Government Job, Indian AirForce Jobs, sirsa-mts-airforce-recruitment-2021

Table of Contents

यह भी पढ़े   DRDO Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन तिमारपुर दिल्ली मैं निकली भर्ती 10वीं पास करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *