सिर्फ 1400 रुपये में कर सकते है हवाई यात्रा, इस तरह से टिकट बुक करें, जाने हवाई जहाज के टिकट के दाम

सिर्फ 1400 रुपये में कर सकते है हवाई यात्रा, इस तरह से टिकट बुक करें, जाने हवाई जहाज के टिकट
सिर्फ 1400 रुपये में कर सकते है हवाई यात्रा

अगर आपको नई-नई जगहों पर घूमने का शौक है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है। अब आप कम समय में अच्छी-अच्छी जगहों पर यात्रा कर सकते है।

इस यात्रा में आपकी मदद से एयरलाइन कंपनी इन्डिगो करेगी। इंडिगो एयरलाइन जल्दी ही डायरेक्ट एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपनी फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाली है।

इन्डिगो एयरलाइन की तरह से जारी हुए एक बयान मे बताया गया था कि हम पॉइंट टू पॉइंट कानेक्टिविटी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाएँ है।

 

12 घंटे का सफर 75 मिनट में होगा तय

 

यह भी पढ़े   अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर पैसे लेकर भागने का आरोप लगा है, गिरफ़्तारी की मांग

बता दें 2 नवंबर 2021 को इंडिगो एयरलाइन कंपनी शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच में अपनी एक डायरेक्ट हवाई यात्रा कई शुरुआत की है। और इस हवाई यात्रा के लिए टिकट का दाम केवल 1400 रुपये रखा गया है।

शिलांग से डिब्रूगढ़ तक ट्रेन और सड़क से जाने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है। लेकिन शुरू हुई इस हवाई यात्रा की मदद से आप इस दूरी को महज 75 मिनट में तय कर लेंगे।

 

हवाई यात्रा के लिए शहरों के किराया इस प्रकार है

 

1854 रुपये – जम्मू से लेह तक
2946 रुपये – लेह से जम्मू तक
2735 रुपये – जोधपुर से इंदोर तक
2695 रुपये – इंदोर से जोधपुर तक
3473 रुपये – लखनऊ से नागपूर तक
3473 रुपये – नागपूर से लखनऊ तक
3637 रुपये – इंदोर से प्रयागराज तक
3429 रुपये – प्रयागराज से इंदोर तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *