• June 8, 2023
mygov 165528542151307401
0 Comments

सुनहरा अवसर। नहीं रुकेगी अग्निवीरों की पढ़ाई, NIOS से 12वीं और IGNOU से स्नातकसुनहरा अवसर। नहीं रुकेगी अग्निवीरों की पढ़ाई

14  जून 2022 को लागू की गयी योजना "अग्निपथ" को लेकर देश भर के अभ्यर्थियों ने जानकारी के आभाव में हिंसा कर देश की करोडो सम्पति का नुकसान किया था।


हाई स्कूल की शिक्षा कराई जायेगी पूरी:-

22 जून 2022 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किये गए ट्वीट के मुताबिक़ अग्निवीर जो दसवीं पास हैं, उन अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के द्वारा 12वीं का प्रमाण पत्र मुहैया कराया जायेगा।

सुनहरा अवसर। नहीं रुकेगी अग्निवीरों की पढ़ाई

 

स्नातक की डिग्री देश के प्रतिष्ठित संस्थान से :-

12 वीं पास छात्रों को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  (IGNOU) द्वारा सेवा के दौरान ही अपने कोर्स को पूरा करने का अवसर मिलेगा। कोर्स पूरा होने के तदोपरांत अग्निवीर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे | अग्नीवीर की ट्रेनिंग भी अभयर्थियों के स्नातक पठ्यक्रम का हिस्सा होगी।

भारतीय वायु सेना में भी काम करने का मिलेगा अवसर:-

भारतीय वायु सेना ने भी आगे आकर अग्निवीरों को प्रोत्साहित करने हेतु कई पदों के लिए रिक्तियां उपलब्ध कराई हैं। पंजीकरण प्रारम्भ हो चुकी है तथा अभी तक लगभग 56 ,960 आवेदन दिए जा चुके है।

वायु सेना

आवेदन की आखिरी तिथि : 5 जुलाई 2022

कैसे करें आवेदन ?

भारतीय वायु सेना में आवेदन करने हेतु आप निचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर निः शुल्क अपना पंजीकरण कर सकते हैं:-

वेबसाइट : एयर फाॅर्स की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें |

 

यह भी पढ़े   गर्मी वला स्टॉक होने लगा ख़ाली. पुराना मॉडल पर बमपर डिस्काउंट. 1.5 टन का AC Sale मात्र 17 हज़ार से शुरू

 आपके सवाल हमारे जवाब :

  • क्या आवेदन करना सही है ?

बिल्कुल, सरकार की इस योजना का फायदा उठाना आपके लिए   फायदे का सौदा होगा।

  • मेरी उम्र 17 साल है, क्या मैं अपना पंजीकरण करा सकता हूँ ?

हाँ, जिनकी उम्र 17 वर्ष से 24 वर्ष के बीच है, वह पंजीकरण के लिए योग्य है।

  • क्या 12 वीं एवं स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए हमें अलग से समय देना होगा ?

नहीं, अग्निवीर की ट्रेनिंग आपके पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगी।  आप अपने कोर्स पूरा करने के बाद डिग्री पा सकते है।

  • कितनी कारगार साबित होगी ये डिग्री ?

साधरणतया देश के उच्च सरकारी संस्थानों से प्रमाणित डिग्रियां दी जाएंगी, जो सभी जगह मान्य होंगी साथ ही साथ अलग अलग कंपनियों में भी नौकरी का अवसर मिलेगा।

 

यह भी पढ़े   KBC 14: कंटेस्टेंट नहीं दे पाई ‘रामायण’ से जुड़ा ये आसान जवाब, गंवाए 12 लाख 50 हजार रुपये

और पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *