• March 31, 2023
The youth shot the bouncer for not getting the salary on time
0 Comments
The youth shot the bouncer for not getting the salary on time
शराब के ठेके एक सेल्समैन की हत्या करके पैसे और शराब की बोतल लेकर आरोपी फरार हुए

 

समीपस्थ के गाँव बाछौद के एक शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है गोली मरने वाले आरोपी युवक ने काउन्टर से कुछ पैसे और कुछ शराब की बोतले ले गए। मृतक के भाई राधेश्याम ने बयान दिया कि उसके भाई की उम्र करीब 38 साल थी। और वे बाछौद गाँव में एक ठेके पर सेल्समैन के रूप में का कर रहे थे।

सबसे पहले मृतक के शव को उसी ठेके एक ठेकेदार ने देखा। ठेके के ठेकेदार महिपाल के अनुसार जब वह सुबह को अपने ठेके पर आए तो उन्होंने देखा की उसके सेल्समैन के कमर पर गोली लगी हुई थी। और और उनका सेल्समैन पूरी तरह से खून से सने हुए थे।

यह भी पढ़े   हरियाणा सरकार के कई बड़े फैसले अब रेलवे और सड़क के दो किलोमीटर दूरी पर हो सकेगा भूमि का अधिकरण

ठेकेदार महिपाल के अनुसार ठेके पर दो युवक आए उए थे। उन युवक ने पहले को सेल्स मैन को कमर में गोली मारी और गल्ले से 30-35 हजार रुपये गायब है तो कुछ महंगी शराब भी गायब है।

ठेकेदार ने मामले को पुलिस में दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला को दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के इलाके में छान-बिन कर रही है कि कई cctv फोटेज मिल जाए तो आरोपी को ढूंढने में बहुत ही आसानी होगी।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *