
समीपस्थ के गाँव बाछौद के एक शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है गोली मरने वाले आरोपी युवक ने काउन्टर से कुछ पैसे और कुछ शराब की बोतले ले गए। मृतक के भाई राधेश्याम ने बयान दिया कि उसके भाई की उम्र करीब 38 साल थी। और वे बाछौद गाँव में एक ठेके पर सेल्समैन के रूप में का कर रहे थे।
सबसे पहले मृतक के शव को उसी ठेके एक ठेकेदार ने देखा। ठेके के ठेकेदार महिपाल के अनुसार जब वह सुबह को अपने ठेके पर आए तो उन्होंने देखा की उसके सेल्समैन के कमर पर गोली लगी हुई थी। और और उनका सेल्समैन पूरी तरह से खून से सने हुए थे।
ठेकेदार महिपाल के अनुसार ठेके पर दो युवक आए उए थे। उन युवक ने पहले को सेल्स मैन को कमर में गोली मारी और गल्ले से 30-35 हजार रुपये गायब है तो कुछ महंगी शराब भी गायब है।
ठेकेदार ने मामले को पुलिस में दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला को दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के इलाके में छान-बिन कर रही है कि कई cctv फोटेज मिल जाए तो आरोपी को ढूंढने में बहुत ही आसानी होगी।