अब सरकार देगी मजदूरों को हर महीने 3000 रूपये पेंशन , ऐसे कराए रजिस्ट्रेशन
सरकार मजदूरों के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए एक नई योजना लेके आई है . प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Mandhan Yojana) के तहत अब सरकार देगी मजदूरों को हर महीने 3000 रूपये ताकि बुढ़ापे में मजदूरों को खर्च की ज्यादा चिंता न करनी पड़े .
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित मजदूरों जैसे रेहड़ी पटरी लगाने वाले ,रिक्शा चालक ,निर्माण में कम करने वाले और इसी तरह असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो के लिए लाई गयी है . इस योजना के तहत रोजाना 2 रूपये बचाकर साल के 36000 रूपये तक पेंशन पा सकते है .
आईये जानते है इस स्कीम के बारे में
इस स्कीम के तहत आपको हर माह 55 रूपये जमा कराने होंगे अगर आप यह 18 साल की उम्र में शुरू करते है यदि आप यह 40 साल की उम्र में शुरू करते है तो अहर माह 200 रूपये जमा करनेहोने तब 60 साल के होने पर आपकी पेंशन मिलनी स्टार्ट हो जाएगी यानि 36000 रूपये हर साल.
इस स्कीम के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए और उम्र 18 से 40 के बीच ही होनी चाहिए .
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC) जाना होगा . CSC सेंटर में जाकर आपको अपने दस्तावेज देने होंगे और आसानी से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा .
इन लोगो को मिलेगा स्कीम का फायदा
वे लोग जो असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए है और जिनकी उम्र 40 से कम है और वह किसी भी स्कीम का फायदा न ले रहा हो , इसे लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते है . जो लोग इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते है उनकी आय 15000 रूपये से कम होनी चाहये .
इस योजना के बारे में और जानने के लिए आप सरकार द्वारा दिए गये टोल फ्री नंबर 18002676888 पर नही सम्पर्क कर सकते है .