• June 8, 2023
20 रुपये से कम में होगा महीने का रिचार्ज
0 Comments

20 रुपये से कम में होगा महीने का रिचार्ज

सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमते बहुत ही ज्यादा बढ़ा दी है , इसी  कारण से आम आदमी के लिए एक से ज्यादा सिम चालू रखना बहुत ही कठिन हो गया है। आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 20 रुपए से भी बहुत ही कम है और यह पुरे 30 दिन की वैलेडिटी से साथ मिलता है।

आज हम बात कर रहे हैं BSNL सिम के प्लान के बारे में जो 20 रुपए से बहुत कम कीमत में पूरे महीने सिम चालू रखने में आपकी बहुत सहायता करेगा। बता दें कि Jio, Airtel, और Vodafone-Idea, सभी सिम के प्लान कम से कम 50 रुपए है। आइए आज आपको विस्तार से बताते हैं बीएसएनएल के सभी प्लान को विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े   60 KM के अंदर नही होगा टोल टैक्स, जानिए कैसे मिलेगा फ्री टूल टैक्स का पास
20 रुपये से कम में होगा महीने का रिचार्ज
20 रुपये से कम में होगा महीने का रिचार्ज

BSNL में होगा 19 रूपये का रिचार्ज 

BSNL के 20 रुपए से कम वाले प्लान की कीमत सिर्फ 19 रुपए है इस रिचार्ज की वैलेडिटी 1 महीने यानि कि 30 दिनों तक ही है। इस वाले प्लान को कंपनी के VoiceRateCutter 19 से जाना जाता है। यह प्लान सिम आपके सिम को चालू रखेगी। इसमें नेट भी मिलेगा जिससे की आप नेट ऑन और ऑफ़ को आसानी से कर सकते है और कॉल करने के लिए 20 पैसे प्रति मिनट मिलेंगी।

किसी अन्य दूरसंचार कंपनियों की योजनाएं 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी दे रही है।  जबकि ,बीएसएनएल ने हाल ही में पुष्टि की थी कि जल्द ही फॉर जी नेटवर्क की सेवाएं शुरू की जाएंगी।

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *