
20 रुपये से कम में होगा महीने का रिचार्ज
सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमते बहुत ही ज्यादा बढ़ा दी है , इसी कारण से आम आदमी के लिए एक से ज्यादा सिम चालू रखना बहुत ही कठिन हो गया है। आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 20 रुपए से भी बहुत ही कम है और यह पुरे 30 दिन की वैलेडिटी से साथ मिलता है।
आज हम बात कर रहे हैं BSNL सिम के प्लान के बारे में जो 20 रुपए से बहुत कम कीमत में पूरे महीने सिम चालू रखने में आपकी बहुत सहायता करेगा। बता दें कि Jio, Airtel, और Vodafone-Idea, सभी सिम के प्लान कम से कम 50 रुपए है। आइए आज आपको विस्तार से बताते हैं बीएसएनएल के सभी प्लान को विस्तार से बताते है।

BSNL में होगा 19 रूपये का रिचार्ज
BSNL के 20 रुपए से कम वाले प्लान की कीमत सिर्फ 19 रुपए है इस रिचार्ज की वैलेडिटी 1 महीने यानि कि 30 दिनों तक ही है। इस वाले प्लान को कंपनी के VoiceRateCutter 19 से जाना जाता है। यह प्लान सिम आपके सिम को चालू रखेगी। इसमें नेट भी मिलेगा जिससे की आप नेट ऑन और ऑफ़ को आसानी से कर सकते है और कॉल करने के लिए 20 पैसे प्रति मिनट मिलेंगी।
किसी अन्य दूरसंचार कंपनियों की योजनाएं 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी दे रही है। जबकि ,बीएसएनएल ने हाल ही में पुष्टि की थी कि जल्द ही फॉर जी नेटवर्क की सेवाएं शुरू की जाएंगी।