• March 30, 2023
प्राइवेट बस ड्राइवर अब बिना बस स्टैंड रस्ते में से नहीं बैठा पाएंगे सवारी
0 Comments

प्राइवेट बस ड्राइवर अब बिना बस स्टैंड रस्ते में से नहीं बैठा पाएंगे सवारी

रोडवेज विभाग ने लिया बड़ा फैसला, अब बस ड्राइवर अवैध रूप से सवारी उठा पाएंगे .अब रोडवेज विभाग उन सभी रूटों की चेकिंग करेगा जहा प्राइवेट बस ड्राइवर अवैध रूप से सवारी बैठाते है।  ये चेकिंग हर रविवार को की जाएगी। रोडवेज बस आने से पहले प्राइवेट बस वाले अवैध तरीके से सवारियों को बिठा लेते थे. इससे हरियाणा रोडवेज को करोड़ो रुपए का नुकसान होता था.

अवैध सवारियां बिठाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई 

अब रोडवेज विभाग ने कहा है कि अगर अवैध वाहनों के रुट पर चलने या अवैध तरीके से सवारी बठाने की कोई भी जानकारी मिलती है तो  उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी  कार्रवाई की जाएगी और जिले के अलग- अलग रूट पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेकिंग भी की जाएगी. बहुत बार वो लोग भी रास्ते  से सवारी बैठा लेते थे जिनके पास परमिशन भी नहीं थी , अब इन सब पर रोडवेज विभाग बहुत ही सख्त हो गया है और चेकिंग करने के लिए कमेटी भी बना दी गयी है।

यह भी पढ़े   बारिश के पानी में कभी भी क्यों नहीं डूबती रेल की पटरिया, जानकर हो जाओगे हैरान
प्राइवेट बस ड्राइवर अब बिना बस स्टैंड रस्ते में से नहीं बैठा पाएंगे सवारी
प्राइवेट बस ड्राइवर अब बिना बस स्टैंड रस्ते में से नहीं बैठा पाएंगे सवारी

निजी वाहन में सवारिया बैठने से सवारियों के साथ लूट पाट का खतरा व् जान माल का खतरा भी बना रहता है। इसके साथ साथ उनको अधिक किराया भी देना पड़ता है। रोडवेज विभाग को मिली इन्ही शिकायतो पर करवाई करते हुए ये फैसला लिया है की अब अवैध वाहन रास्ते से सवारियों को नहीं बैठा पाएंगे।

अवैध सवारी बिठाने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना

रोडवेज़ विभाग ने कहा है की अब कोई भी अवैध वाहन रास्ते से सवारिया बैठाते हुए पकड़ा गया तो उस पर सख्त से सख्त करवाई होगी व् भरी जुर्माना लगाया जायेगा।

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *