
आज सोने का भाव
सोने और चांदी खरीदने का सही समय आ गया है क्योंकि सोने – चांदी के मूल्य में फिर आयी है भारी गिरावट। पिछले कई दिनों से सोने के दामों को बढ़ते देख लोग बहुत परेशान हो रहे थे लेकिन अब सोना – चांदी के दामों में काफी गिरावट आयी है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम 52 हजार से ज्यादा होने वाले फिर से एक बार गिर गए है।
आज सोने का भाव – आएगी और गिरावट
24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोने का दाम 252 रुपये गिर गया और 24 कैरेट वाले सोने के दाम 51550 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है और चांदी के दाम 715 रुपए कम होकर 55166 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए है। आगे और भी भारी गिरावट आ सकती है सोने चांदी के दाम में।

आज सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोमवार को सोने के भाव में 0.40 % की भारी गिरावट देखी गई और सोने चांदी के भाव काफी गिरकर 51,275 रुपये प्रति 10 ग्राम के आ गया है। चांदी में भी काफी भरी गिरावट देखी जा रही है. पिछले हफ्ते से MCX पर सोने में 1106 रुपये की भारी गिरावट आई थी, और चांदी 3780 रुपये गिर गयी थी। और इसी समय को देखते हुए सोने चांदी के दामों में और भी भारी गिरवाट आ सकती है।