
हरियाणा के पानीपत जिले के कबाड़ी रोड पर बिजली विभाग के एक कर्मचारी की लापरवाही की वजह से एक युवक को लगा करंट। युवक घर से अपने ऑफिस जा रहा था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह सभी बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हुआ है।
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उसका नाम सौरभ था उसकी उम्र 35 साल की बताई गई है। वह हर रोज की तरह घर से अपने ऑफिस कबाड़ी रोड से जा रहा था। वह उस दिन जैसे ही सौरभ कबाड़ी रोड के पास से गुजरा तो उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक सौरभ के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उसी कबाड़ी रोड पर पर मेटर का काम चल रहा था। और बिजली विभाग के किसी कर्मचारी ने लाइन के टार को खंभे से अच्छे से नहीं जोड़ा था इसलिए खंभे में करंट आ रहा है।
और उस दिन सौरभ उसी खंभे के पास से गुजरा और वह करंट के चपेटे में आ गया। करंट का हाई वोल्टेज होने की वजह से उसे जोर का झटका लगा और उसकी मौत हो गई।
उस एरिया के डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि हमने शव को जब्त करके पोस्टमॉडम के लिए भेजवा दिया है। और मृतक के परिजनों के दिए गए बयान की आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।