• March 30, 2023
US में स्कूल खुलने के बाद 3 सप्ताह में कुल 5 लाख बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है
0 Comments
US में स्कूल खुलने के बाद 3 सप्ताह में कुल 5 लाख बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है
US में स्कूल खुलने के बाद 3 सप्ताह में कुल 5 लाख बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है

भारत में धीरे-धीरे स्कूल खोले जा रहा है। अभी तक भारत में चौथी से बारहवीं तक स्कूल खोजे जा चुके है। डर तो इस बात का है कि कई बच्चे कोरोना से संक्रमित न हो। क्योंकि US के बच्चों का हाल देख कर सभी लोग सहम गए है।

बता दें की पिछले महीने US में सभी स्कूल खोज दिए थे। और पिछले 3 सप्ताह में लाखों बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है। जितने में बच्चे संक्रमित हुए है उनमे से सबसे ज्यादा 11 वर्ष और 11 वर्ष से कम के उम्र के बच्चे संक्रमित हुए है। क्योंकि अभी तक बच्चों के लिए कोई वैक्सीन नहीं आई है।

यह भी पढ़े   ट्रेन के सामने कूड़ा दंपति, साथ मे बचाने गए बेटा भी ट्रेन के चपेट मे आया

जून के अंत सप्ताह में US में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या करीब 8500 केवल थी। लेकिन अगस्त से दूसरे, तीसरे और चौथे हप्ता में कुछ 5 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए है। US में कोरोना बच्चों से उनके पेरेंट्स में भी फैल रहा है।

AAP रिपोर्ट के अनुसार पिछले साथ दिनों में कुल 23 बच्चों की मौत हुई है। अच्छी यह बात है कि मौत का रैशीओ बहुत ही कम है। अमेरिका के इस आकडे को देखते हुए यह भारत के लिए एक चेतावनी है। क्योंकि भारत में अमेरिका से भी ज्यादा छात्र है।

अगर भारत में बच्चों में कोरोना का संक्रमण फैला तो यह बहुत ही भयानक हो सकता है। इसलिए हमे पहले से ही सभी चीजों का इंतेजाम करके रखना होगा। और कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *