

कोसली से आ रही एक घटना गुरु और शिष्य के रिश्ता को बदनाम करती हुई नजर आ रही है। रेवाड़ी के एक प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को लेकर फरार हुआ। उस छात्रा की उम्र 16 साल बताई जा रही है और शिक्षक की उम्र 23 साल थी।
यह घटना हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली इलाके की है। कोसली के एक प्राइवेट स्कूल में एक 12 वीं कक्षा में 16 वर्षीय लड़की पढ़ती थी। वह रोजाना की तरह उस शुबह 7 बजे भी स्कूल जाने के लिए घर से निकली। लेकिन जब वह स्कूल से टाइम पर घर नहीं लौटी तो उसके घर वाले बहुत परेशान हुए।
उसके पिता अपनी लड़की को खोजते हुए स्कूल पहुंचे। जब वे स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वह लड़की स्कूल आई ही नहीं थी। किसी तरह उस लड़की के पिता को पता चला कि उसी स्कूल के एक शिक्षक ने उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मिली जानकारी के अनुसार वह अध्यापक उस स्कूल में हिंदी का शिक्षक है।
उस टीचर की उम्र 23 साल बताई जा रही है। लड़की के पिता ने नाहड़ चौकी में उस शिक्षक के खिलाफ कम्प्लैन लिखवाई है। पुलिस उस आरोपी शिक्षक की खोज कर रही है।