

हरियाणा के झज्जर जिले के आखरी छोर पर स्तिथि स्तिथ बहू गाँव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक ही समय पर दो बाइक को टक्कर मार दी है। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतक की पहचान सुरेन्द्र पुत्र लीलाराम, सुरेन्द्र और कृष्ण के रुपये में हुई है। ये झज्जर जिले के ही रहने वाले है। उस अज्ञात वाहन के चालक मौके पर फरार हो गया है।
लीलाराम और कृष्णा एक बाइक पर सवार थे और सुरेन्द्र दूसरे बाइक पर अकेला ही था। इन दोनों बाइक का रूट अलग-अलग था। ये दोनों बाइक झज्जर के बहू गाँव के पास मिली। उसी जगह एक तेज रफ्तार में एक अज्ञात वाहन आई और दोनों बाइक को टक्कर मार देती है। और मौके पर ही वह अज्ञात वाहन वहाँ से फरार हो जाती है।
उस एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही सुरेंद्र की मौत हो जाती है। जबकि कृष्णा और लीलाराम को रोहतक जिले के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही लीलाराम और कृष्णा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृत शव का पोस्टमॉडम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। तथा मामला दर्ज करके उस अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उस अज्ञात वहाँ पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।