ऑस्ट्रेलिया में एक बकरा 15 लाख रुपये में बिका, जाने उस बकरे की खास बात

ऑस्ट्रेलिया में एक बकरा 15 लाख रुपये में बिका, जाने उस बकरे की खास बात
ऑस्ट्रेलिया में एक बकरा 15 लाख रुपये में बिका

अगर मै आपसे पूँछू कि एक बकरे में की कीमत कितनी हो सकती है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों का जवाब 10 हजार तक और ज्यादा से ज्यादा 20-30 हजार तक होगा। ऑस्ट्रेलिया में एक मराकेश नाम का बकरा इन दिनों काफी चर्चे मे है। और होना भी चाहिए। इस बकरे की खासियत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

आपको बता दूँ एक नीलामी में यह मराकेश नाम का बकरा 21000 अमेरिकी डॉलर में बिका है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 15 लाख 74 हजार रुपये है। यह बकरा देखने में किसी घोड़े से कम नहीं लगता है।

 

यह भी पढ़े   5 सालों से रिक्शा चला रहे एक विकलांग आदमी को आनंद महिंद्रा ने जॉब का ऑफर दिया

नीलामी में एक बकरा 15 लाख रुपये में बिका

 

पिछले बुधवार को आस्ट्रेलिया के पश्चिम न्यू सऑउथ वेल्स के कस्बे मे एक नीलामी रखी गई थी। उस नीलामी में मराकेश नाम के बकरे को भी रखा गया था। जिस पर 21000 डॉलर (15 लाख रुपये) लगाई गई है।

इस बकरे को वहीं के रहने वाले एंड्रयू मोस्ली ने खरीदा है। इससे पहले भी एंड्रयू मोस्ली ने एक 12000 डॉलर में एक बकरे को खरीद था। वे बकरे पालने के बहुत बड़े शौकीन है।

उन्होंने ने बताया कि इस बकरे की नस्ल बहुत कम देखने को मिलती है। और यह बकरा हिरण की तरह बहुत सुंदर है।

Table of Contents

यह भी पढ़े   Old Coin:-7 लाख में बेचो यह नोट, ग्राहक कर रहे हैं जबरदस्त डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *