• June 8, 2023
Now it has become easier to visit Khatu Shyam Baba.
0 Comments
रक्षा बंधन पर महिलाओं से किराया लेने पर 7 बसों को इंपॉउंड किया गया
रक्षा बंधन पर महिलाओं से किराया लेने पर 7 बसों को इंपॉउंड किया गया

दरअसल हरियाणा सरकार ने रक्षा बंधन के त्योहार पर 2 दिन के लिए माहिलाओं और 15 साल से काम उम्र बच्चों फ्री में यात्रा कर सकते है। केवल सरकारी बसों के लिए यह नियम को बनाया गया था।

ऐसा इसलिए किया गया था ताकि बहने राखी का त्योहार मनाने के लिए अपने भाई के घर जा सकते है। तथा परिवहन विभाग ने यह सख्त नियम लगाया गया था कि इसे हर कोई फॉलो करें। लेकिन कुछ लोगों ने किराया लेटे हुए पकड़े गए थे। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। हरियाणा में कुछ 7 बसों को इम्पाउंड किया गया।’

किराया लेने पर 7 बसों को इम्पाउंड किया गया

दोपहर 12 बजे से शाम के 6 बजे से आरटीआई की जॉइन्ट टीम सभी बस स्टैन्ड पर चेक हुई। इसी दौरान 7 ऐसे बस वालों को पकड़ा गया जिन्होंने माहिलाओं से किराया लिया और उनसे अभद्रता का व्यवहार किया।

उन सभी 7 बसों को इंपॉउंड करके वर्क्शाप पर खड़ा कर दिया। और जिन माहिलाओं से पैसे लिए थे उन्हे उनके पैसे लौटा दिए गए। परिवहन विभाग के सुबह 4 बजे ही बस स्टॉप पर तैनात कर दिया था कि किसी को कोई परेशानी न हो।

बता दें कि आज रात 12 बजे तक माहिलाओं को फ्री में बसों में यात्रा करने की छूट है।

यह भी पढ़े   नहर में डूबने से ये कॉलेज छात्र की मौत, तीन दिन बाद मिला छात्र का शव

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *