मुकेश अंबानी को हिंदुस्तान को कौन नहीं जानता या यूं कहें कि पूरे विश्व में उन्हे कौन नहीं जानता । आज के समय में आधे ज्यादा चीजें जो हिंदुस्तान में चल रही है यह मुकेश अंबानी की देन है । आप अगर jio ka सिम यूज कर रहें है तो वह भी मुकेश अंबानी की ही देना है । मुकेश की वाइफ भी बहुत खूबसूरत है । उन्हें अक्सर हम सभी महंगे जेवरात और रानियों वाले शौक के लिए देखते आए है । ज्ञात हो कि नीता अंबानी बहुत ही महंगी चीजें सपोर्ट करती है पर एक बार उनकी खुशियों में रहने का कारण उनकी बेटी बन गई है।
अक्सर हम देखते आए है जब भी कभी अंबानी परिवार में किसी भी तरह की पार्टी होती है तो उसमें फिल्म जगत के बड़े से बड़े सितारे आते है । लेकिन कैमरा में अक्सर एक हीरो हमेशा दिखाई पड़ता है । वह है शाहरूख खान उर्फ किंग खान । किंग खान हमेशा मुकेश के घर छोटी- छोटी पार्टी में नजर आते है । ऐसा इसलिए क्योंकि मुकेश उन्हे अपना अच्छा मित्र मानते है । लेकिन एक बार एक फंक्शन में मुकेश की बेटी ईशा ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप । उन्होंने उस पार्टी के दौरान किंग खान को अपना पापा बताया ।
जी हां एक पार्टी के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ईशा ने कहा कि शाहरूख बहुत अच्छे इंसान है , वह भी बिल्कुल मेरे पापा जैसे । क्योंकि मैने देखा है शाहरूख भी अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और मेरे पापा भी उनकी तरह ही अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं । इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख खान उनके पिता के जैसे हैं,जिसके बाद सभी लोग हैरान हो गए उन्होंने ईशा अंबानी का बचपन भी देखा है। इसी वजह से ईशा अंबानी ने उनको पिता के जैसे बता डाला।
अंबानी के घर सभी समारोह में शाहरुख खान का पूरा परिवार जाता है । सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के साथ शाहरुख का कई फोटो भी वायरल हो चुका है । हमने कई बार शाहरूख को मुकेश के बेटे और उनकी बेटी ईशा के साथ खेलते हुए भी देखा है ।