
नकली शराब की तस्करी करने के मामले में फरीदाबाद पुलिस एक 25000 रुपये इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। उस आरोपी अमित उर्फ अपला द्वारा बनाई गई नकली शराब को पीने की वजह से पाँच लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने अमित उर्फ अपला के अन्य 8 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद में अमित नकली और जहरीली शराब बनाने के लिए स्प्रिट को मुहैया करवाता था। वे पलवल के पास के एक खेत में उस जहरीली शराब को बनवाते थे।
उस शराब को पीने की वजह से 5 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग बीमार भी पड़ गए थे। पुलिस ने अमित के 8 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उस समय अमित पुलिस से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने अमित के ऊपर 25000 का इनाम भी रख दिया।
जिसके बाद अमित को फरीदाबाद की पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित और अपला पर गैर इरदान हत्या, इक्साइट ऐक्ट, षणयंत रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।