
जब कभी भी हम बात दुनिया के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों की आती है तो उसमे एक नाम भारतीय सबसे ऊपर आता है. वो

नाम है- महेंद्र सिंह धोनी का !
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटर ने ना केवल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीयों को कई यादगार पल दिए है बल्कि अपनी कप्तानी में भारत को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया. यही वजह है जो आज के समय सभी युवा क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श मानते है.
कुछ समय पहले भले ही आज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायमेंट ले लिया है, लेकिन उनकी यादे आज भी लोगो के सिने में बखूबी बसी हुई है.
जब कभी टीम इण्डिया को मैच में हार का समाना करना पड़ता है तो हर किसी को सबसे पहले धोनी की खूब याद आती है. हर किसी के बस यही अल्फ़ाज़ निकलता है – काश! धोनी होते तो ये मैच हम जीत जाते.
वही, पैसो को देखे तो आज महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनियाभर के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में भी टॉप पर आते है. आज इनके पास बेशुमार दौलत है, शोहरत है, सबकुछ है.
आज हम इनकी ऐसी दुर्लभ तस्वीर दिखाने वाले है, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे की धोनी में घमंड नाम की चीज बिलकुल नहीं है. वो सादगी से भरे हुए जमीन से जुड़े इंसान है.
ये महेंद्र सिंह धोनी की काफी पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठे हुए है.

ये तस्वीर धोनी की साईकिल चलते हुए

इस फोटो में धोनी बाल कटवा रहे है

इस तस्वीर में MS धोनी बड़े बड़े सैलून को छोडकर आम आदमी की तरह बाल कटवाते हुए!