बिना फीस, क्या आपके पास है 10 रुपए की पुरानी नोट? यहां पर बेचकर आप बन सकते है मालामाल- old coin

Old coin & note :- अगर आपके पास भी है 10 रूपये की पुरानी नोट तो ऐसे बेचे और कमाए लाखो

आज कल लोग बहुत जल्दी अमीर बनना चाहते हैं। इन दिनों, लोग ऑनलाइन लेनदेन में ज्यादा विश्वास करते हैं। आज कल किसी को भी पैसे लेकर घूमना पसंद नहीं है। जब से भारत में लोग कैशलेस हुआ है, लोग अपने पास बहुत कम पैसे रखते हैं। सभी के पास नए 200, 500 और 2000 के नोट हैं लेकिन दुनिया में और भी कई लोग हैं

ये भी पढ़े :-

जो पुराने नोटों में रुचि रखते हैं। इस प्रकार के नोट भारत में वर्षों पहले प्रचलन में था लेकिन बाद वाले नोट को धीरे धीरे नये नोट से बदल दिया गया है। बहुत लोगो ऐसे भी हैं जिनके पास अभी भी पुराने नोट हैं, हम आपको बताएंगे कि आप पुराने नोटों से कैसे समृद्ध हो सकते हैं उन्हें बेच सकते है ।

यह भी पढ़े   बिना फीस ऐसे बेचे 5 रुपये का सबसे महंगा सिक्का | 5 Rupees Expensive Coin- old coin

आजादी के पहले भारत में ऐसे बहुत सारे नोट थे। जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है। इन नोटों को उस समय बहुत ज्यादा  इस्तेमाल किया जाता था लेकिन बाद में इन पुराने नोटों को हटाकर नये नोटों से बदल दिया गया और नये नोटों का प्रचलन हो गया।

इनमें से एक दस रुपये का ये नोट भी अपनी इन्ही खासियतो के चलते बहुत मशहूर है और लोगो व् बड़ी बड़ी संस्थाओ में इसको लेने के लिए एक होड़ लगी हुई है। इस नोट में एक तरफ अशोक स्तंभ छपा हुआ है। इस नोट में बहुत साल पहले शेर के तीन चेहरे छपे थे।

इस नोट पर उस समय भारत के RBI गवर्नर सर सीडी देशमुख के हस्ताक्षर हैं। सर सीडी देशमुख 1943 मे RBI के गवर्नर बने।

यह भी पढ़े   Paytm और PhonePe जैसी ऐप करते है यूज़ , तो हो जाईये सावधान

माना जाता है की आज के समय ये वाला नोट मिलना बहुत ही मुश्किल है अगर यह नोट किसी के पास है तो वो इस नोट को निचे बताई हुई वेबसाइट पर बेच सकता है व् लखपति बन सकता है.

कंहा बेचे OLD COIN-

आप इसे दी हुई इन वेबसाइट पर ऑनलाइन कही भी बेच सकते हैं। आप इस नोट को Indiamart, ShopClues और Marudhar Arts की वेबसाइटों पर बेच सकते हैं। प्रत्येक दी हुई इन साइट पर आपको अच्छे खासे पैसे मिल जायेंगे।

आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की नोट कही से भी कटा फटा नही होना चाहिए और नोट सही होना चाहिए.

वहीं पुराने इस तरह के 10 के नोट के बदले इन वेबसाइट पर आपको 30  से 35 हजार रुपये बहुत आसानी से मिल सकते हैं। इन नोटों की  ऑनलाइन बहुत ज्यादा मांग है।अगर आपके पास भी है इसे पुराने नोट तो आप दी हुई वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से बेच सकते है .

ये भी पढ़े :-

यह भी पढ़े   अब सड़कों पर कार के साथ चलेगी मेट्रो ट्रेन, जानिए पूरा प्लान

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Newshutlive.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

11 thoughts on “बिना फीस, क्या आपके पास है 10 रुपए की पुरानी नोट? यहां पर बेचकर आप बन सकते है मालामाल- old coin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *