अगर ये ₹1 का नोट आपके पास भी है तो आपको मिलेंगे 25 लाख रूपए, जानिए कैसे ? old coins

OLD COINS- old coin &  Note 

आज हमारे देश की करेंसी को लेकर सरकार लगातार बदलाव करती रहती है. लेकिन ऐसा तभी करना पड़ता है जब हमारी करेंसी में छापाई के समय कुछ ना कुछ कमी रह जाए तो हाल ही ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

जिसके कारण ₹1के नोट बदलने की खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार ₹1 का नोट अगर आपके पास है तो उसे अब आप बदल सकते हैं और इस नोट को बदलने के बदले आप हजारों की कमाई भी कर सकते हैं.

नोट बेचने के लिए नीचे लिंक दिए है पूरा पढ़े 

आज से 26 वर्ष पूर्व भारत सरकार ने ₹1 के नोट को बंद कर दिया गया था लेकिन फिर जनवरी 2015 में की छपाई फिर से शुरू की गई.

जिसके बाद यह नोट बाजार में नए तरीके की छपाई के आए थे लेकिन हम आपको आज आजादी से भी पहले के ₹1 के नोट के विषय में बताने वाले हैं.

आजादी से पहले छपे नोट के  द्वारा आप ₹7 लाख तक कमा सकते हैं.इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर नोटों की बोली लगा सकते हैं. इसमें से ₹1 के नोट पर ₹7 लाख तक की बोली लग चुकी है. आइये आपको इस नोट की खासियत के बारे में बताते चले.

1 rupees
1 rupees

₹7 लाख में बिकने वाले 1 रूपये का नोट

नोट की यह खासियत है कि आजादी से पहले का यह एक नोट ही है सिर्फ जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू अकेली के हस्ताक्षर हैं 80 साल पुराना यह नोट ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था ebay पर इस नोट की बोली 7 लाख तक लग चुकी है .

ऐसा नहीं कि ईबै में सभी नोट इतने महंगे ही हैं कुछ नोट ऐसे भी होते हैं जो की बहुत कम कीमत में भी मिल जाते हैं 1966 का ₹1 का एक नोट ₹45 रूपये में भी मिलता है इसी तरह 1957 का एक नोट ₹57 रूपये में मिल रहा है.

बता दे की अंतराष्ट्रीय बाजार में पुराने नोट और सिक्को की नीलामी होती है। यहाँ पुराने नोट और सिक्को की कीमत काफी अच्छी मिलती है। लेकिन बहुत सारे लोगो को इन सबकी जानकारी न होने की वजह से वो अपने पुराने नोट और सिक्के बेच ही नहीं पाते।

यह भी पढ़े   1 रूपए का नोट आपको करोड़पति बना सकता है
1 rupees not
1 rupees not

ये भी पढ़े :-

 

नोटों के बंडल से भी की जा सकती है अब कमाई

इसी प्रकार आप नोटों के बंडल की भी बेच सकते हैं. वेबसाइट ईबे पर इन बंडलो को सेल कर सकते  है.

वर्ष 1949, 1957 और 1964 के 59 नोटों का बंडल के बदले में आप पूरे 50,000  रुपये कमा सकते हैं. वही 1957 का ₹1 के नोट के बंडल से आप ₹15000 रूपये तक की आप कमाई कर सकते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1968 का ₹1 रूपये का बंडल 5,500 का है. खास बात यह है इसमें एक नोट 786 नंबर का भी है.

ज़्यादातर नोट आर्डर की शिपिंग फ्री रखी गयी है कुछ आर्डर में ₹90 तक के शिपिंग शुल्क लग जाते हैं. पेमेट भुगतान ऑनलाइन की सुविधा है कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नही हैं.

आपको बता दें कई ऐसी वेबसाइट – ebay, Amazon, Olx, Quicker etc आदि  है जहां पर पुराने नोट और सिक्कों की खरीदी बिक्री जाती है आपके पास भी पुराने नोट और सिक्के हैं तो उनको शर्तों अनुसार  बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े   जानें क्यों खड़े हो जाते हैं लड़कियों के निपल्स, जानें ये मजेदार वजह…

ebay पर ऐसे बेचे पुराने नोट और सिक्के

  • ebay पर इस तरह के नोट बेचने के लिए www.ebay.com वेबसाइट पर जाये.
  • ebay की खुलते ही आपको उसके होम पेज पर रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा.
  • रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करे.
  • इसके बाद जिस पुराने नोट को आप बेचना चाहते हो उसकी साफ़ फोटो लेकर वेबसाइट पर अपलोड करे
  • अब ebay आपके नोट का विज्ञापन उन लोगो को दिखायेगा जो पुराने नोट और सिक्के खरीदने के इच्छुक है
  • इसके बाद वो लोग आपसे सम्पर्क करेंगे जो नोट खरीदना चाहते है
  • अब आपके पुराने नोट को आप इन लोगो को अच्छे दाम में बेच सकते है

Quikr पर पुराने नोट और सिक्के बेचने के लिए ये करे

  • Quikr पर पुराने नोट व् सिक्के बेचने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा 
  • इसके बाद जिस पुराने नोट को आप बेचना चाहते हो उसकी साफ़ फोटो लेकर वेबसाइट पर अपलोड करे
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल वेबसाइट पर डालनी होगी ताकि नोट के बिकने पर वो आपको कॉल और ईमेल भेज सके
  • अब जो इनफार्मेशन आपने दी है वेबसाइट उसे वेरीफाई करेगी
  • जब वेबसाइट आपकी इनफार्मेशन को वेरीफाई कर दे तब आप अपने पुराने नोट यहाँ बेच सकते है

 

पुराने नोट बेचने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

यह भी पढ़े   Independence Day 2021 : भारत के अलावा इन पाँच और देशों में 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मानते है

1 रूपये का पुराना नोट लगभग कितने रूपये का होता है ?

1 रूपये का पुराना नोट 10 करोड़ रूपये में नीलाम हुआ। ये नोट 1875 में बना हुआ था जो अंग्रेजो ने जारी किया था। लेकिन समय के साथ यह नोट धीरे धीरे करके चलन से बाहर हो गया।

अब इस नोट की कीमत करोड़ो में है। अगर आपके पास भी कोई पुराना नोट या सिक्का ह तो आप भी इससे अच्छी कीमत में नीलाम कर सकते है

प्रिव्यू में 25 लाख एसबीआई वाली फोटो फेक है जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इसकी आड़ में फीस के नाम पर लोगो को लूट रहे है, अतः किसी प्रकार की फीस किसी को न दे और सावधान रहे।

डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. newshutlive.in  अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

16 thoughts on “अगर ये ₹1 का नोट आपके पास भी है तो आपको मिलेंगे 25 लाख रूपए, जानिए कैसे ? old coins

  1. Humare paas purani sikeee hai hum unhe bheejna chahata hai to koi bhi hai Jo khareedna chahata hai to contact me

  2. भाई मेरे पास पुराने सिक्के और नोट है 5 10 20पैसा 25 50 1 2 5 10 सिक्के है मां वैष्णो देवी मां
    1रुपेय जवाहरलाल नेहरू का है 1 2 5 10नोट 100 नोट
    786 वाल है
    9158827736

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *