• June 8, 2023
pm kisan yojana
0 Comments

पीएम किसान सम्मान निधि योजना- 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने किसानो के लिए 10वी क़िस्त जारी कर दी है . इस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 20 हजार करोड़ रूपये भेजे गये है . प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रूपये भेजे गये है. अगर आप किसान है और आपके खाते में अब तक इस स्कीम के तहत 2000 रूपये नही आये है तो तुरंत इसकी शिकायत केन्द्रीय कृषि मंत्रालय से करे नही तो इस स्कीम का लाभ आपको नही मिल पायेगा .आईये जानते है शिकयत करने के पूरी प्रकिर्या.

कहाँ और कैसे करे शिकायत –

अगर आपके खाते में इस स्कीम के तहत 2000 रूपये नही आये है तो सबसे पहले अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से सम्पर्क करे . अगर फिर भी आपके खाते में पैसे नही आते है या ये अधिकारी आपकी बाते नही सुनते है तो इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हुए है या आप इस ईमेल pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते है . अगर फिर भी काम न हो तो नंबर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते है . ये डेस्क सोमवार से शुक्रवार तक खुला होता है.

यह भी पढ़े   प्राइवेट बस ड्राइवर अब बिना बस स्टैंड रस्ते में से नहीं बैठा पाएंगे सवारी , हरियाणा रोडवेज को होगा करोड़ो का फायदा

यहा भी कर सकते है संपर्क –

PM किसान टोल फ्री नंबर :18001155266

PM किसान हेल्पलाइन नंबर : 155261

PM किसान लैंडलाइन नंबर : 011-23381092, 23382401

PM किसान की नई हेल्पलाइन : 011-24300606

PM किसान से जुडी हुई समस्याओ का निवारण : 0120-6025109

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *