
नई दिल्ली :- आपको बता दे की ताइवान की कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में कहा जा रहा हैं कि गोगोरो कल अपने प्लान के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी पेश कर सकती है.
भारत में गोगारो के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हो सकता है Viva
आपको बता दे की भारत में गोगोरो ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ साझेदारी की है और इसकी सहायता से अपने ई-स्कूटरों की बिक्री करेगी. वहीं, यह अब नई बैटरी स्वैपिंग इंफ्रा के साथ भी आएगी, जिसका लाभ अब इसकी Partner Company हीरो को भी होगा.
- भारत में गोगोरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर Viva नाम से आ सकता है.
- कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस नाम को Trademark करवाया था.
इलेक्ट्रिक स्कूटर
एक बार चार्ज करने पर देगा 85 किलोमीटर की रेंज
फीचर की बात करें तो आने वाले इस स्कूटर को 3 kW के हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लाए जाने की संभावना है.
- विदेशों में मिलने वाले इसके मॉडल को एक बार चार्ज करने पर यह 85 किमी की Range देता है
- इसे लगातार 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है.
- यह फीचर्स भारत में आने वाले गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी देखें जाने की उम्मीद है.
होंगे बहुत सारे फीचर्स
गोगोरो अपने स्कूटरों को स्मार्ट एनर्जी, शहरी गतिशीलता और डी-कार्बोनाइजेशन जैसे एडवांस आधुनिक फीचर्स से लैस करने वाली है.
एलईडी लाइटिंग सुविधा, एक स्मार्टफोन-इनेबल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर, दो राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और Keyless इग्निशन जैसे फीचर्स हो सकते है.
हालांकि, इसकी सही जानकारी स्कूटर के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.