
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, JSSC की ओर से बंपर भर्ती की जा रही है. जेएसएससी ने झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, JMLCCE के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिसके माध्यम से कुल 455 पदों पर भर्ती की जानी है. ध्यान दें की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, वहीं उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
इसके अलावा एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर रहेगी. उसके बाद 16 से 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे. बता दें कि भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. कुल 455 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके माध्यम से झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों के रिक्त पद भरे जाएंगे. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 35 वर्ष है. आवेदन करने पर कैंडिडेट को ₹100 शुल्क भी जमा करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस लिंक https://jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure%20JMLCCE-2022.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन से सभी जानकारी भर्ती की चेक कर लें.