
जब भी आप एक कार की कल्पना करते हैं तो जेहन में सबसे पहले स्लोपी डिज़ाइन वाली सेडान कारों की ही छवि उभर कर आती है। देश में बीते कुछ सालों में कई कॉम्पैक्ट सेडान कारों की एंट्री हुई है जो कि फैमिली के लिए बेस्ट मानी जाती हैं। ये कारें कम कीमत में बेहतर स्पेस और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं।
यदि आप भी एक किफायती सेडान कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मुफीद साबित होगा। दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में हमने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से भी चलने वाली सेडान कारों को शामिल किया है और इसकी कीमत महज 6 लाख रुपये से शुरू होती है। तो आइये जानते हैं इन बेहतरीन सेडान कारों के बारे में-
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज, अपने बेहतर लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। भारत में होंडा अमेज़ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है और इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कुल तीन वेरिएंट्स ई, एस और वीएक्स में यह 5 सीटर कार केबिन के भीतर स्पेस प्रदान करती है, जिसमें एक छोटी फैमिली आराम से बैठ सकती है। कार के भीतर बेहतर लेग-रूम और हेड-रूम भी मिलता है।
Maruti Dzire:
मारुति की इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कार डिज़ायर को सेग्मेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार का VXi और ZXi वेरिएंट कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 23 किलोमीटर तक का माइलेज देता है वहीं सीएनजी वेरिएंट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज के लिए मशहूर है।
फीचर्स के तौर पर इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ़्टी के तौर पर इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल में रियर व्यू कैमरा और रियर डिफॉगर भी मिलता है।