• June 8, 2023
0 Comments

RBI RULES :

आजकल ATM से कैश निकालना बहुत आसान हो हो गया है लेकिन बहुत बार ऐसा भी हो सकता है कि  ATM मशीन से कटे फटे हुए नोट निकल जाये , ये आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है लेकिन घबराए नही ,अब आप आसानी से कटे फटे नोट को बदलवा सकते है . आईये जानते है कैसे

indian rupees

कैसे बदलेंगे कटे फटे नोट ?

अगर ATM से कटे फटे नोट निकले तो उन्हें बदलने के लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक के ATM से आपने कैश निकाला है .

उस बैंक में आपको आवेदन देना होगा , इस आवेदन में पैसा निकलने की तारीख , पैसा निकलने का समय और ATM की लोकेशन लिखनी है इसके साथ आपको पैसा निकालने वाली स्लीप लगानी होगी

यह भी पढ़े   8 साल बाद हरियाणा रोडवेज में निकली भर्ती, जानिए सरकार ने क्या बनाया है इसको लेकर नियम

अगर आपके पास स्लीप नही है या गुम हो गयी है तो इस सिचुएशन में आपको अपने मोबाइल नंबर पर आये मेसेज की डिटेल देनी होगी. आरबीआई  के नियम के अनुसार अब कोई भी सरकारी बैंक आपको नोट बदलने से मना नही कर सकते .

अब आप इसे में बिना किसी परेशानी के आसानी से नोट बदलवा सकते है और इसमें ज्यादा समय भी नही लगता

बैंक ने दी सारी जानकारी :

बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो ATM मशीन में डालने से पहले नोटों को बहुत ही एडवांस मशीनों से उनकी जाँच की जाती है, ऐसे में में भी अगर आपको कटे फटे नोट निकलते भी है तो आप किसी भी बैंक में जाकर सिर्फ एक आवेदन से नोट बदलवा सकते है और कोई सरकारी बैंक नोट बदलने से मना नही कर सकता .

यह भी पढ़े   गोल्ड प्राइस टुडे -कमजोर वैश्विक कारणों से आज सोना हुआ सस्ता

अगर बैंक ATM से निकले कटे फटे नोट को बदलने से मना करता है तो बैंक पर 10 हजार तक का जुर्माना व् बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *